कानपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा की शुरुआत के बाद पेपर लीक होने का मामला बुधवार को सामने आ गया। कानपुर देहात समेत प्रदेश के 24 जनपदों में इंटरमीडिएट के अंग्रेजी का पेपर लीक होने से इसको निरस्त कर दिया गया है।
नेहरू संग्रहालय अब इस नाम से जाना जाएगा, पीएम मोदी करेंगे उदघाटन
प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं ,इसको लेकर सभी छात्र-छात्राएं तैयारी करके परीक्षा देने आ रहे हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में हो रही है। इसी कड़ी में बुधवार को होने वाले अंग्रेजी के पेपर को लीक होने के चलते रद्द कर दिया गया है, जिससे जनपद के 21386 छात्र-छात्राओं में रोष साफ तौर पर देखने को मिला है। दरअसल बुधवार को अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी लेकिन बलिया में दूसरी पाली में होने वाली इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा की सीरीज 316 ईडी और 316 ईआई के प्रश्नपत्र लीक हो गए।बाजार में 300 से 500 रुपये में यह पेपर बिक रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग द्वारा कानपुर देहात सहित 24 जिलों में पेपर रद्द कर दिया गया। इसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश सभी जिलों को कर दिया।
मायूस होकर वापस घर लौटे परीक्षार्थी
अकबरपुर इंटर कॉलेज समेत जनपद के कई जिलों के परीक्षार्थियों को निराश होना पड़ा। परीक्षार्थी शुभम ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत से परीक्षा की तैयारी की थी लेकिन परीक्षा न होने से उनकी उस तैयारी से कहीं न कहीं पानी फिर गया है। उनको फिर से इस परीक्षा के लिए तैयारी करनी पड़ेगी । वहीं परीक्षार्थी शुभांगी ने बताया कि पेपर लीक होने से उनके साथ साथ हजारों परीक्षार्थियों के तैयारी पर फर्क पड़ता है । इसके जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।