झांसी। जनपद में तैनात सिपाही श्याम सिंह के पुत्र कुमार कार्तिकेय सिंह ने अपने पहले आईपीएल में मुंबई इंडियन की ओर से धमाकेदार एंट्री कर लगातार आठ मैचों में हार चुकी मुंबई इंडियन को अपनी गेंदबाजी की दम पर पहली जीत दिलाने में सफलता प्राप्त की है। रणजी ट्राफी में मुंबई को हराकर 88 वर्षो बाद मध्यप्रदेश की टीम खिताब जीतने में सफल रही। सिपाही श्याम सिंह के पुत्र के इस प्रदर्शन पर एसएसपी झांसी शिवहरि मीना ने कुमार कार्तिकेय को शुभकामनाएं दी।
आईपीएल सीजन समाप्त होने के बाद मुंबई में आयोजित रणजी ट्राफी में मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम की ओर से झांसी में तैनात सिपाही श्याम सिंह के पुत्र कुमार कार्तिकेय को जगह मिली थी। कुमार कार्तिकेय ने अपनी बेहतर गेंदबाजी का प्रदर्शन कर पहली इनिंग में एक विकेट और दूसरी इनिंग में चार विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। कुमार कार्तिकेय के बेहतर प्रदर्शन से मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज करते हुए 88 साल बाद खिताब जीत लिया। मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम आज दोपहर तीन बजे यह किताब जीती है। इसकी जानकारी मिलते ही एसएसपी झांसी शिवहरि मीना ने अपने सिपाही के पुत्र को ढेरो बधाई शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।