नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूज के मौत मामले में ड्रग्स केस की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) ने बड़ा दावा किया है। NCB ने अपनी चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत 35 लोगों को आरोपी बनाया है। ब्यूरो ने आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती ने एक बार नहीं, बल्कि कई बार ड्रग्स खरीदे। दावा तो यह भी किया गया है कि रिया चक्रवर्ती ने ही सुशांत सिंह राजपूत को नशे की लत लगवाई। रिया चक्रवर्ती फिलहाल जमानत पर रिहा हैं। वह एक महीने जेल में रह चुकी हैं।
अब इस मामले में 27 जुलाई को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होनी है। कानूनन यदि रिया पर लगे सभी आरोप सही पाए जाते हैं तो उन्हें 10-20 साल कैद की सजा हो सकती है। शौविक पर आरोप और अधिक गंभीर हैं। यदि वह दोषी करार दिए जाते हैं, तो उन्हें 15-20 साल कैद की सजा हो सकती है। हालांकि, रिया और शौविक के पास ऊपरी अदालत में आदेश के खिलाफ अपील करने का भी अधिकार होगा।