रायबरेली। अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी रविवार को नसीराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगी । उनके आगमन से पहले शनिवार को जनपद की दीवारों पर उनकी बेटी के कथित अवैध बार चलाये जाने को लेकर पोस्टर लगाए गए। इसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है तो वहीं पुलिस प्रशासन ने शरारती लोगों पर कार्रवाई की बात कही है।
नसीराबाद ब्लॉक के सीएची में कोविड के बुस्टर डोज के अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रहेंगी । उनके आगमन की खबर लगते ही बीती रात को अराजकतत्वों ने जिले की दीवारों पर पोस्टर लगाया। इसमें उनकी बेटी के कथित अवैध बार और आपत्तिजनक बातें लिखी थी। लोग जब अपने घरों से बाहर निकले तो यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया।
मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और दीवारों पर लगे पोस्टरों को हटवाया। भाजपा पिछड़ावर्ग मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने कहा कि यह विरोधियों की नीच हरकत है, जिसका जाबाब अमेठी की जनता देगी। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है जांच की जा रही है, जिम्मेदार लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।