रतलाम। जल जीवन मिशन ने रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खुशियां ला दी हैं। पहले ग्रामीण क्षेत्र के लोग जल समस्या से परेशान रहते थे। दूरदराज से पानी भरकर लाया करते थे। महिलाएं परेशान रहती थी, अधिकांश बार उनको ही घर के लिए पानी भरकर लाना पड़ता था लेकिन जल जीवन मिशन ने परेशानी दूर कर दी है।
जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड बाजना के ग्राम कुंदनपुर की रहवासी जनजाति महिला कल्पना डाबी बताती है कि पहले हमें एक मीटर दूर से पानी लाना पड़ता था, बहुत परेशानी होती थी लेकिन जब से जल जीवन मिशन से हमारे घरों में नल से जलाने लगाए हैं हमारे सभी कष्ट दूर हो गए हैं। अब गांव के सभी लोगों के चेहरे पर प्रसन्नता झलकती है। पहले सुबह उठते ही चिंता हो जाती थी कि बर्तन उठाकर इतनी दूर से पानी लाना पड़ेगा लेकिन अब यह परेशानी नहीं है।
कुंदनपुर गांव में वर्ष 2022 में जल जीवन मिशन के तहत लगभग ढाई करोड रुपए की नल जल योजना क्रियान्वित की गई है। गांव के लगभग डेढ़ सौ घरों में अब नल से जल मिलने लगा है। ग्रामवासी इस अभिनव योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हैं।










