भोपाल। मध्य प्रदेश में बुधवार को हिन्दू नववर्ष और बासंती नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से लोग एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दे रहे हैं और श्रद्धालु देवी मां की आराधना में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से कहा है कि सभी को हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080, चैत्र नवरात्रि एवं गुड़ीपड़वा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। नूतन वर्ष की मधुर रश्मियां आपके जीवन को सुख, शांति और आनंद से समृद्ध करें। आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो और समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हों, यही शुभकामनाएं।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है-“या देवी सर्व भूतेषु, शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥” आदि शक्ति के आराधना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की आपको हार्दिक शुभकामनाएं! मां अम्बे की कृपा से हर घर में खुशहाली,समृद्धि,आनंद के नव पुष्प पल्लवित होते रहें,सबका कल्याण हो,यही प्रार्थना करता हूं।
चेटीचंड पर सिंधी समाज को दी बधाई
मुख्यमंत्री चौहान ने एक अन्य ट्वीट में सिंधी समाज को चेटीचंड पर्व की बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि मेरे सभी सिंधी भाइयों- बहनों को भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के मंगलकारी पर्व चेटीचंड की हार्दिक बधाई। भगवान झूलेलाल से यही प्रार्थना कि आपके जीवन में खुशहाली और समृद्धि की धारा अविराम प्रवाहित होती रहे, हर घर- आंगन धन धान्य से भरा रहे और आनंद की वर्षा होती रहे।