वाराणसी/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में उत्तर प्रदेश निराशा के साये से उबरा है और अब अपनी आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के हर क्षेत्र में नए आयाम जोड़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज वाराणसी में 1780 करोड़ रुपये से अधिक की 28 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कल (25 मार्च) अपने दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा कर रही है, साथ ही यह भी कहा कि योगी ने अब तक के सबसे लंबे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बढ़ी हुई सुरक्षा एवं समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सेवा का एक स्पष्ट उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारें गरीबों की चिंता भी करती हैं और सेवा भी। आप लोग भले ही प्रधानमंत्री बोलें, सरकार बोलें, लेकिन मोदी तो खुद को आपका सेवक ही मानता है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले बैंकों में खाता खोलने में भी पसीने छूट जाते थे, बैंकों से ऋण लेना तो गरीब परिवार सोच भी नहीं सकता था। आज गरीब से गरीब परिवार के पास भी जनधन बैंक खाता है। उसके हक का पैसा, सरकारी मदद आज सीधे बैंक खाते में आती है।
काशी में पुरातन और नूतन दोनों स्वरूपों के दर्शन
प्रधानमंत्री ने कहा कि हर जगह काशी के विकास की बात हो रही है और हर आने वाला नई ऊर्जा के साथ वापस जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज काशी में पुरातन और नूतन दोनों स्वरूपों के दर्शन एक साथ हो रहे हैं। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम, गंगा घाट के काम और सबसे लंबी नदी की यात्रा के बारे में वैश्विक चर्चा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक साल में सात करोड़ से ज्यादा पर्यटक काशी घूमने आए। ये पर्यटक शहर में नए आर्थिक अवसर और रोजगार पैदा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने पर्यटन से जुड़ी नई विकास परियोजनाओं और शहर के सौंदर्यीकरण का उल्लेख करते हुए कहा कि सड़क, पुल, रेलवे या हवाई अड्डे हों, वाराणसी से कनेक्टिविटी पूरी तरह से आसान हो गई है। नई रोपवे परियोजना शहर में कनेक्टिविटी को एक नए स्तर पर ले जाएगी।