नई दिल्ली। सहारा समूह में पैसा जमा करने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर है। सहारा के 10 करोड़ से अधिक निवेशकों को पैसा ब्याज के साथ मिलेगा। यह ऐलान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया है। गृहमंत्री ने ये बातें हरिद्वार में ऋषिकुल मैदान में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में कही।
शाह ने कहा कि सहारा समूह की ओर से चलाई जा रही चार सहकारी समितियों के 10 करोड़ से अधिक निवेशकों को उनका पैसा ब्याज सहित मिलेगा। उनके निवेश को ब्याज सहित लौटाने की प्रक्रिया तीन-चार महीने में शुरू हो जाएगी।
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक- सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा लौटाने का आदेश जारी किया है। सहकारिता मंत्रालय लगातार इस मामले को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने इसके साथ ही निवेशकों से अपने दावे केंद्रीय सहकारी समितियों के पंजीयक को भेजने के लिए भी कहा।
दरअसल, निवेशकों का पैसा इन्ही चार सहकारी समितियों में फंसा है।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि 5,000 करोड़ रुपए की राशि को सहारा-सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय पंजीयक को ट्रांसफर किया जाए। दरअसल, कोर्ट ने केंद्र की उस याचिका को मान लिया है, जिसमें जमाकर्ताओं को भुगतान के लिए सहारा समूह की ओर से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा कराए गए 24,000 करोड़ रुपए में से 5,000 करोड़ रुपए केंद्रीय पंजीयक को ट्रांसफर करने का अनुरोध किया गया था।
केंद्र ने एक जनहित याचिका में कोर्ट से यह आवेदन दिया था। जनहित याचिका पिनाकी पाणि मोहंती नाम के व्यक्ति ने दायर की थी।