स्वदेश संवाददाता
हजारीबाग। सिसरो हॉस्पिटल पटना एवं तत्त्वन ई क्लिनिक टेलीमेडिसिन के संचालक डॉ उज्ज्वल कुमार सिन्हा के सौजन्य से बीते रविवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र सिंघानी, नूतन नगर में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 95 मरीजों ने अपना जांच कराया, जांचोपरांत सभी को नि:शुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई। तत्त्वन ई क्लिनिक टेलीमेडिसिन के संचालक डॉ उज्ज्वल कुमार सिन्हा ने बताया कि सिसरो हॉस्पिटल पटना के एमपीटी (न्यूरो), एचओडी डॉ ज्ञान रंजन के द्वारा गर्दन एवं कमर दर्द, हांथ पांव में दर्द एवं कमजोरी, हांथ-पांव में झिंझिनी और जलन समेत हड्डी एवं नस से संबंधित विभिन्न रोगों के मरीजों की नि: शुल्क जांच की गई और जांचोपरांत सभी मरीजों को नि: शुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई। डॉ सिन्हा ने बताया कि समय समय परि नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कराए जाने के साथ साथ तत्वन ई क्लिनिक टेलिमेडिसिन के माध्यम से देश के नामचीन डॉक्टरों की ऑनलाइन सुविधाएं भी लोगों के लिए हजारीबाग जैसे शहर में मुहैया कराई जा रही है ताकि लोगों को हजारीबाग में रहते हुए भी देश के नामचीन और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा उपलब्ध हो सके।