मीरजापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हमारा देश बदल चुका है। वैश्विक लीडर के रूप में आज भारत की पहचान हो रही है। दुनिया में कोई संकट आता है तो संकट मोचक के रूप में पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर देखती है। वैश्विक स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा ही है, देश के 140 करोड़ लोगों के मन में एक नया विश्वास पैदा हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नगर निकाय चुनाव व छानबे विधानसभा उप चुनाव के लिए भाजपा व सहयोगी दल के पक्ष में मतदाताओं को साधने आए थे। वह लालगंज स्थित बापू उपरौध इंटर कालेज के मैदान पर चुनावी जनसभा सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के अंदर चल रहे बड़े-बड़े विकास कार्य, हाई-वे, रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, एम्स और मेडिकल कालेज के रूप में हम सबके सामने दिखाई दे रहे हैं। एक ओर ये सभी कार्य और दूसरी तरफ गरीब कल्याणकारी योजनाओं ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कोई सोच सकता था कि कोई सरकार इतनी जल्दी हर गरीब के सिर को ढकने के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। पिछले नौ वर्ष में चार करोड़ गरीबों को आवास मिला। 12 करोड़ गरीबों को शौचालय व आठ करोड़ गरीबों को रसोई गैस कनेक्शन, चार करोड़ गरीबों को बिजली कनेक्शन मिले। यह केवल यहीं तक सीमित नहीं था, 35 करोड़ गरीबों के जनधन खाता खोले गए और 50 करोड़ गरीबों को पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा का कवर देने का काम भी हुआ है। पहली बार यह देखने को मिला कि किसी महामारी के बाद भूखमरी से रोकने के लिए पहले से व्यवस्था थी। पिछले तीन वर्ष से लगातार देश भर के 80 करोड़ गरीबों को निःशुल्क राशन का लाभ दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए निःशुल्क वैक्सीन भी उपलब्ध कराई।
मोदी के विजन को धरातल पर उतारने के लिए स्थापित किए नित नए प्रतिमान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जहां एक ओर गरीब कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाना, विकास के बड़े-बड़े कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना, दुनिया के अंदर भारत के सम्मान को आगे बढ़ाने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं मोदी के इस विजन को धरातल पर उतारने के लिए एनडीए सरकार ने निरंतर नित नए प्रतिमान स्थापित किए।