बेगूसराय। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) बरौनी के परियोजना प्रमुख रामाकांत पंडा का स्थानांतरण एनटीपीसी फरक्का हो गया है। उनके जगह पर राजीव खन्ना को एनटीपीसी बरौनी का परियोजना प्रमुख बनाया गया है।
नए परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना में मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि टीम एनटीपीसी बरौनी भविष्य में नई उपलब्धियों को हासिल करेगी। देश की ऊर्जा जरूरतों को करने में एनटीपीसी तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर है। बरौनी यूनिट भी उसमें सहभागी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि राजीव खन्ना ने 1988 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (उत्तर प्रदेश) से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में अपनी बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की है। उसके बाद 1988 में ही ई.टी. के तौर पर एनटीपीसी के लिए योगदान शुरु किया।
एनटीपीसी में तीन दशकों से अधिक का अनुभव के रूप में श्री खन्ना ने पहले एनटीपीसी की अन्य इकाइयों जैसे दादरी थर्मल, कॉर्पोरेट इंजीनियरिंग ऑफिस नोएडा, एनटीपीसी खरगोन, तलचर-कनिहा, रायपुर और वल्लूर जैसे कार्यालयों में विविध दायित्वों का निर्वहन किया है।