भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 1451 हितग्राहियों को आवास बनाने के लिये 14 करोड़ 50 लाख 60 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आवासों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये हैं।
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने बुधवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम किस्त के रूप में 687 हितग्राहियों को 6 करोड़ 86 लाख 60 हजार रुपये और द्वितीय किश्त के रूप में 964 हितग्राहियों को 7 करोड़ 64 लाख रुपये जारी किये गये हैं।