लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में गुरूवार को योग महोत्सव की तैयारियों के पहले कार्यक्रम “रन फॉर योग” का आयोजन किया गया। योग महोत्सव की शुरुआत कुलपति प्रो. एन. बी. सिंह ने ‘रन फॉर योग’ को हरी झंडी दिखाकर की।
रन फॉर योग दौड़ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से शुरू की गई, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भागीदारी की। कुलपति प्रो. एन. बी. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि योग मानसिक एवं शारीरिक शक्ति देता है। यह लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिहाज से सक्षम बनाता है। इससे शरीर एवं मस्तिष्क को संपूर्ण तालमेल मिलता है। विश्वविद्यालय में योग महोत्सव का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. मोहम्मद शारिक और समन्वयक, महिला अध्ययन केंद्र डॉ. नलिनी मिश्रा द्वारा किया जा रहा है।