रांची। टीसीएस द्वारा कैंपस ड्राइव आयोजित किया गया। जिसमें मारवाड़ी कॉलेज के 450 से भी अधिक फाइनल ईयर के छात्रों ने भाग लिया । जिनका चयन 3 फरवरी को हुए ऑनलाइन टेस्ट अथवा 17 और 18 मार्च को हुए इंटरव्यू के मध्यम से किया गया। चुने हुए छात्रों में 62 कॉमर्स विभाग तथा अन्य 5 विभिन्न विभागों से हैं।
चयनित विद्यार्थियों का उत्सवर्धन करते हुए तथा छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने संदेश देते हुए कहा कि हमारा महाविद्यालय लगातार छात्र उत्थान के लिए कार्यरत हैं और यह सभी छात्र अन्य सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे, टीसीएस को हम फिर से जून के अंतिम हफ्ते मे बुलाने वाले है जिसमे 2021,2022,2023 के बीए,बीएससी, बीकॉम, एमए , एमकॉम के पास आउट छात्रों को मिलेगा सिलेक्शन प्रोसेस मे शामिल होने का मौका मिलेगा।
मौके पर प्लेसमेंट सेल के कंवरर डॉ आर आर शर्मा एसिस्टेंट कॉर्डिनेटर अनुभव चक्रबोर्तु, प्रो कृष्णकांत झा,प्रो अंकित श्रीवास्तव और डॉ तमन्ना सिंह मैडम भी उपस्थित रही जिन्होंने छात्रों का उत्सवर्धन किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
चयनित विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं –
श्रुति कुमारी, रिया कुमारी, मोहम्मद सबा उल्लाह, स्वेता प्रसाद, साक्षी घोष, प्रियांशु गोप, समिधा सिंहा, चिरंजीवी सौरभ, अंकुर कुमार, सोनम सिंह, अंकिता सिंह, अभिषेक राज, श्रुति घोष, मौसमी कुमारी, मानसी सोनी, प्रिया प्रसाद, निखिल कुमार अग्रवाल, परी गोयल, आकृति सिंह, अंशु वर्मा, आर सोनू, आंचल कुमारी, अनिकेत शर्मा, सुरभि कुमारी, सोनू कुमार यादव, शुभम गुप्ता, प्रिंस राज, आदर्श वर्मा, निकिता कुमारी चौधरी, अपर्णा शेखर, अनु प्रिया, स्नेहा गुप्ता, निहारिका कुमारी, बिपाशा कुमारी, अदिति वर्मा, मानसी गुप्ता, सान्या गुप्ता, निधि तिवारी, निखत प्रवीण, आकृति शर्मा, समीक्षा शरण, आकृति प्रिया, नैंसी कुमारी, शिव शंकर, दीपक कुमार, मुस्कान कुमारी वर्मा, नुपुर कुमारी, रोनित राज, मेघा कुमारी गुप्ता, आयुषी सौम्या, जिया सिंह, रेहान खान, शगुफ्ता शबनम, वैष्णवी कुमारी, अंजली कुमारी, सुमन कुमारी, मिस पल्लवी कुमारी, सोनाक्षी जैसवाल, फारिया अख्तर, दीपिका कुमारी, श्रुति कुमारी, लक्की कुमार, खुशी कुमारी, रोनित रंजन, सिंपु कुमारी, ज़ीनत फरहीन, अलीशा कुमारी।
https://www.marwaricollegeranchi.ac.in/Placement.aspx
डॉ आर आर शर्मा “यदि विद्यार्थी टीसीएस द्वारा आगे होने वाले कैंपस ड्राइव में शामिल होना चाहते है तो ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंपस ड्राइव की तिथि निर्धारित होते ही मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल द्वारा आवेदक विद्यार्थियों तक सूचना पहुंच जाएगी।