पटना: क्या समय से पहले होगा 2024 का लोकसभा। इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम नीतीश कुमार ने समय से पहले चुनाव होने की संभावना जताई है।
एक सरकारी कार्यक्रम में योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के बाद बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि जल्दी कीजिए, जितना जल्दी काम पूरा करवा देंगे उतना अच्छा है। पता नहीं कब चुनाव हो जाएं। नीतीश ने कहा कि क्या जरूरी है कि अगले ही साल चुनाव होगा, अगर तय समय से पहले ही चुनाव हो जाए तब। इसलिए तेजी से काम करिए।
ज्ञात हो कि नीतीश कुमार के बुलावे पर विपक्षी दलों की बैठक का आयोजन 23 जून को होना है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, केजरीवाल, हेमंत सोरेन, स्टालिन, अखिलेश यादव भी शामिल होंगे।