भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने नियमित रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रविवार को टीबी मरीजों के लिए गुल्लक तोड़कर राशि देने वाली कटनी निवासी 13 वर्षीय बालिका मीनाक्षी क्षत्रिय की सराहना की है।
दरअसल, टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मप्र के कटनी जिले में कलेक्टर अवि प्रसाद ने नवाचार करते हुए निक्षय मित्र योजना शुरू की है। इस योजना के लिए नगर की 13 वर्षीय बालिका मीनाक्षी क्षत्रिय ने अपनी गुल्लक तोड़कर राशि कलेक्टर को सौंपी थी। सबसे कम उम्र की निक्षय मित्र मीनाक्षी को कलेक्टर के साथ भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने सम्मानित किया था। मीनाक्षी के उत्कृष्ट कार्य को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मन की बात में जिक्र करते हुए उसकी सराहना की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मन की बात में मध्य प्रदेश के कटनी जिले की 13 साल की मीनाक्षी और पश्चिम बंगाल के डायमंड हारर्बर के 11 साल के बश्वर मुखर्जी दोनों को नाम लेते हुए अपनी गुल्लक के पैसे भी टीबी मुक्त भारत के अभियान में लगा देने की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के उद्बोधन को बताया प्रेरक
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन को प्रेरक बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात में कटनी की हमारी बेटी मीनाक्षी सहित अनेक बच्चों के ‘टीबी मुक्त भारत’ में योगदान की प्रशंसा कर अन्य बच्चों का मनोबल बढ़ाया है। नि:संदेह, इससे देशभर के बच्चे राष्ट्र व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति अधिक सचेत एवं जागरूक होंगे। प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी विचार और कार्य नये भारत के निर्माण के लिए बच्चों, युवाओं व जन-जन को प्रेरित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम में मीनाक्षी की सराहना करने से नगर और जिले का भी गौरव बढ़ा है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी कर चुके हैं मीनाक्षी की सराहना
अपनी गुल्लक में जमा पैसों को टीबी रोगियों के पौष्टिक आहार के लिए रेडक्रास को देने वाली 13 वर्षीय मीनाक्षी क्षत्रिय की समर्पण भावना की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया भी सराहना कर चुके है। मीनाक्षी के योगदान को सराहते हुए रेडक्रास सोसायटी कटनी के अध्यक्ष और कलेक्टर ने उसे सोसायटी का आजीवन सदस्य और कटनी जिले में निक्षय मित्र योजना का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया था।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन में गत 25 अप्रैल को नवाचार के लिए कलेक्टर का सम्मान किया था। उस दौरान मीनाक्षी काे भी सम्मानित किया गया था।