पिथौरागढ़/देहरादून : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक एसयूवी कार 600 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। पिथौरागढ़ के डिजास्टर मैनेजमेंट आॅफिसर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बोलेरो कार में ड्राइवर समेत 10 लोग सवार थे। हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बचा। हादसा पिथौरागढ़ जिले के मुंसियारी ब्लॉक के होकरा में हुआ। कार में सवार 7 लोग बागेश्वर जिले के शामा गांव और 3 लोग भानर गांव के रहने वाले थे। मृतकों में निशा सिंह (24), उम्मेद सिंह (28), किशन सिंह (65), धर्म सिंह (69), कुंदन सिंह (58), शंकर सिंह (40), सुंदर सिंह (37), कुशल सिंह (64), दान सिंह और ड्राइवर महेश सिंह (40) शामिल हैं।
ये लोग होकरा में कोकिला देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। हादसा सुबह लगभग 7.30 बजे हुआ। कई ग्रामीणों ने कार को खाई में गिरते हुए देखा। होकरा गांव के रहने वाले सुंदर सिंह ने बताया कि बुधवार रात इलाके में भारी बारिश हुई थी। इससे पहाड़ों से सड़क पर मलबा गिर गया और रास्ता छोटा रह गया। आशंका है कि इस वजह से एक्सीडेंट हुआ होगा।
कुमांऊ आईजी नीलेश आनंद ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंची। सभी टीमों ने अभियान चलाकर खाई से सभी शवों को निकाला।
सीएम धामी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। सीएम धामी ने कहा कि बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की ओर जा रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करता हूं।