स्वदेश संवाददाता
इचाक : शोषितों, वंचितों के मसीहा, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षक तथा कुशल शासक राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय उरुका इचाक में बच्चों के बीच अपने पूर्वजों को जानने तथा पहचानने के उद्देश्य से निबंध तथा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । उत्कृष्ट विचार रखने वाले बच्चों को महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।विचार गोष्ठी में अपना उम्दा विचार रखने के लिए साक्षी कुमारी को प्रथम शालिनी कुमारी द्वितीय तथा शुभम कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य बसंत कुमार ने कहा कि “साहू जी महाराज ने शोषित वर्ग को शासकीय सेवा में पर्याप्त आरक्षण और बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था कर सामाजिक समरसता की युग की शुरुआत किये थे। प्रोफेसर राजेंद्र यादव ने कहा कि “साहू जी महाराज किसानों को सरकारी नौकरियों में उचित सम्मान दिए ,संविधान निर्माता बाबा साहब के विदेश में उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद किए और उनकी पत्रिका मुकनायक को प्रकाशित करने में सहयोग प्रदान किए।प्रोफेसर विजय कुमार दास ने कहा कि साहू जी महाराज महात्मा ज्योतिबा फुले की सिफारिशों को लागू किया।इस विचार गोष्ठी में बच्चों के अलावा सभी शिक्षकों ने भी सम्बोधित किया।