Varanasi: Uttar Pradesh के Chief Minister Yogi Adityanath सोमवार अपरान्ह वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान में उतरा। यहां मुख्यमंत्री का स्वागत राज्य सरकार के मंत्रियों, भाजपा के पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक अफसरों ने किया।
पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन के लिए रवाना हो गए। बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद मुख्यमंत्री भाजपा के महाजनसम्पर्क अभियान के तहत जगतपुर इंटर कालेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में मुख्यमंत्री केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे और मिशन-2024 का शंखनाद भी करेंगे। जनसभा में Chief Minister Yogi Adityanath के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री SP Singh Baghel और प्रदेश के कृषि मंत्री Surya Pratap Shahi भी मौजूद रहेंगे।
जनसभा के बाद Chief Minister Yogi Adityanath करखियांव स्थित इंटीग्रेटेड पैक हाउस से 40 मैट्रिक टन आम लेकर शारजाह जाने वाले कार्गो को हरी झंडी भी दिखाएंगे। पहली बार जीआई टैग लगा आम खाड़ी देश शारजाह भेजा जा रहा है।