Raipur: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से मंगलवार को यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ से भारतीय थल सेना (Indian army)में नवनियुक्त लेफ्टिनेंट अधिकारियों (lieutenant officers) ने सौजन्य मुलाकात की।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से बालोद के चिन्मय ठाकुर, कांकेर से धनंजय साहू, सक्ति से सौरभ कपूर, रायपुर से कुशाग्र गर्ग व भिलाई से प्रिंस बत्रा को चार वर्षों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न होने पर भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि विगत 10 जून को आईएमए देहरादून (IMA Dehradun) में पासिंग आउट परेड सम्पन्न हुई। जुलाई माह में वे कार्यभार ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री ने नवनीयुक्त लेफ्टिनेंट अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें पदेन दायित्वों के कुशलतापूर्वक निर्वहन हेतु शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें:
Bihar cabinet: पंचायती राज विभाग में 675 पदों पर बहाली सहित कुल 25 एजेंडों पर लगी मुहर
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से भारतीय थल सेना में आपका चयन राज्य के युवाओं को देश सेवा के लिए आगे आने प्रेरित करेगा। इस अवसर पर पूर्व सैनिक ननकू राम साहू, भूपेंद्र ठाकुर, नवीन गर्ग, राज कपूर सहित नवनियुक्त अधिकारियों के अभिभावकगण उपस्थित रहे।