Srinagar : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षा बलों (security forces) और आतंकियों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी (Terrorist) मारा गया है। आतंकी की पहचान आदिल मजीद लोन के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान इस आतंकी ने एक वीडियो बनाकर अल-अक्सा मीडिया जम्मू कश्मीर नाम के टेलीग्राम पर शेयर किया था। वीडियो में आतंकी मजीद ने कहा है कि वह अल-बद्र संगठन से जुड़ा है और उसने एक जवान के सीने पर गोली मारी है। हालांकि, सेना ने बाद में इस आतंकी को मार गिराया। उसके पास से एक पिस्तौल भी मिली है। अधिकारियों के मुताबिक एजेंसियों ने जो खुफिया जानकारी दी, उसके आधार पर बढ़ी हुई निगरानी ने सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर (Kupwara Sector) में घुसपैठ की तीन बड़ी कोशिशों को नाकाम करने में मदद की। जिसके कारण पिछले 15 दिन में 11 विदेशी आतंकवादी मार गिराये गये हैं। साथ ही भारी मात्रा में ड्रग्स, हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं।
यह भी पढ़ें:
चरम पर पहुंचा तनाव : गरजे रूस के लड़ाकू विमान, लिथुआनिया में 4000 सैनिक उतारेगा जर्मनी