NEW DELHI : ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत (Sachin Sawant, former deputy director of ED) के लखनऊ (Lucknow) स्थित घर पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। इस दौरान उनके अपार्टमेंट से ईडी ने कई दस्तावेज, बैंक खाते से जुड़ी डिटेल्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जब्त किया है। वहीं, ईडी की टीम पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सावंत गिरफ्तार कर मुंबई ले गई। सूत्रों के अनुसार उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा।
बता दें कि आईआरएस अधिकारी सचिन सावंत वर्तमान में अधिकारी में तैनात हैं और सीमा शुल्क और जीएसटी (GST)के लिए काम कर रहे हैं। सावंत काफी समय से ईडी के रडार पर थे। जब वह मुंबई (Mumbai) में ईडी में थे तब डायमंड कंपनी की 500 करोड़ रुपए की हेराफेरी में संदिग्ध पाया गया था। सावंत के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें हुई थीं। इसी को लेकर ईडी टीम मुंबई से लखनऊ पहुंची। ईडी टीम ने शालीमार वन वर्ल्ड (Shalimar One World) स्थित सावंत के आवास पर छापेमारी की। इससे पहले ईडी की टीम उनके मुंबई स्थित आवास पर भी छापेमारी कर चुकी है।



