Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने गुरुवार सुबह अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) द्वारा इंदौर की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने गुंडे बदमाश और असामाजिक तत्वों पर कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ रहे। आम जनता में पुलिस पर विश्वास होना जरूरी है।
मुख्यमंत्री चौहान ने सुबह 10 बजे इंदौर जिले की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई। उन्होंने बैठक में कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और नशा करने जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर तुरंत कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री निवास समत्व कार्यालय भवन में हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, एडीजी इंटेलिजेंस आदर्श कटियार, ओएसडी मुख्यमंत्री अंशुमन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इंदौर (Indore) से इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कमिश्नर डा. पवन शर्मा, कलेक्टर डा. इलैया राजा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे।