New Delhi : किसानों को काफी समय से पीएम किसान सम्मानि निधि की 14वीं किस्त का इंतजार है। अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, किसानों के खाते में जुलाई के पहले सप्ताह में 14वीं किस्त की राशि आ सकती है। हालांकि, इसके पहले संभावना जताई जा रही थी कि किसान सम्मान निधि का पैसा सरकार किसानों को 30 जून तक दे सकती है। हालांकि कई किसान ऐसे भी हैं जो इस बार किस्त पाने से वंचित हो सकते हैं। पीएम किसान योजना से जुड़े ऐसे किसानों की किस्त अटक सकती है, जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं करवाया है। साथ ही योजना के लाभार्थी को बैंक खाते से आधार कार्ड को भी लिंक करवाना होगा। वहीं, योजना से जुड़े लाभार्थियों को भू-सत्यापन करवाना अनिवार्य है। बता दें कि किसानों के खाते में 13वीं किस्त का पैसा 27 फरवरी 2023 को आया था। पीएम मोदी (PM Modi) ने इस किस्त को जारी करने की घोषणा खुद की थी। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार (Indian government) हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थित सहायता देती है। मोदी सरकार ये पैसा दो-दो रुपये की तीन किस्तों में जारी करती है।