Bikaner। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Bhanwar Singh (Bhati) ने कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पित रुप से काम कर रही है। ग्राम पंचायत (Village Panchayat) के कर्मचारी जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने से लेकर पात्रों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें।
ऊर्जा मंत्री भाटी (Bhanwar Singh (Bhati) ने बज्जू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत फूलासर छोटा में 35 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित भवन और विधायक निधि कोष से 10 लाख रुपये से इसकी चारदीवारी तथा मुख्य प्रवेश द्वार के उद्घाटन अवसर पर गुरुवार को आयोजित समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत का भवन बनने से आम ग्रामीणों की भागदौड़ कम होगी और उनके समय व धन की बचत होगी। कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
किस मुद्दे पर 13 जुलाई तक का इंतजार करने के लिए बोल गये केंद्रीय कानून मंत्री, पढ़ें पूरी खबर
ऊर्जा मंत्री भाटी (Bhanwar Singh (Bhati) ने कहा कि गत साढे 4 साल में कोलायत विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाएं मजबूत करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं। इससे पहले ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ग्राम पंचायत फूलासर छोटा के नवनिर्मित पंचायत भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।