Shimla। हिमाचल (Himachal) में खरीफ सीज़न (Kharif Season) 2023 में खाद्यान्न फसलों के 4121 मीट्रिक टन बीज, 30 मीट्रिक टन कीटनाशक व 10607 मीट्रिक टन रासायनिक खाद उपलब्ध करवाई जा चुकी है। कृषि सचिव राकेश कंवर (Secretary Rakesh Kanwar) ने शुक्रवार को बताया कि बीज एवं कृषि आदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आकस्मिक फसल योजना पहले से ही लागू है तथा खरीफ में बुआई की जाने वाली विभिन्न फसलों के बीज प्रदेश के किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवा दिए गए है।
उन्होने बताया कि खरीफ सीज़न (Kharif Season) 2023 में खाद्यान्न फसलों के 4121 मीट्रिक टन बीज, 30 मीट्रिक टन कीटनाशक व 10607 मीट्रिक टन रासायनिक खाद उपलब्ध करवाई जा चुकी है। इसके अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र एवं राज्य कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से जलवायु सहाय कृषि, मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मानसून की तैयारी, खरीफ फसलों (Kharif Season) की बुआई और कृषि के लिए विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए केन्द्रीय संयुक्त सचिव, (सी0 आर एवं प्रमुख कार्यकारी अधिकारी) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme), रितेश चौहान और कृषि सचिव राकेश कंवर (Secretary Rakesh Kanwar) की सह-अध्यक्षता में आयोजित बैठक केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा भी की गई।
रितेश चौहान (Ritesh Chauhan) ने केन्द्रीय योजनाओं के सभी घटकों मुख्यतः फसल बीमा योजना (Crop Insurance Policy) का त्वरित प्रचार-प्रसार पर बल दिया ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने प्रदेश में पंचायत स्तर पर स्वचलित मौसम केन्द्र (weather station) स्थापित करने पर बल देते हुए कहा कि इसमें केन्द्र सरकार (Central Government) हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
इसके अतिरिक्त उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व कृषि उन्नति योजनाओं के तहत विभिन्न उप-योजनाओं के तहत वर्ष 2023-24 के लिए फंड रिलीज़ करने के लिए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया ताकि प्रदेश के किसानों को समय पर लाभ मिल सके।
बैठक में फंड रिलीज़ आदि से सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा की गई और विभाग की ओर से आश्वस्त किया गया कि फंड के समुचित उपयोग के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने जाएंगे।