Mumbai: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) टूट गई। एनसीपी के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) 18 विधायकों के साथ महाराष्ट्र के शिंदे सरकार में शामिल हो गए।
अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) पद की शपथ ली। इसके साथ ही उनके 9 अन्य विधायक भी शिंदे सरकार में शामिल हो गए। अजित पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट 2024 को लेकर विपक्षी एकता का बड़ा झटका माना जा रहा है।
हालांकि, शरद पवार ने जब से अपनी बेटी सुप्रिया सुले को एनसीपी की कमान दी थी तभी से अजित पवार नाराज बताए जा रहे थे।