Gurugram: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में दो दिवसीय स्टार्टअप 20 शिखर कार्यक्रम में विदेशी मेहमानों के सम्मान में हरियाणवी कलाकारों ने अपनी कला और संस्कृति को परोसा। रात्रि भोज कार्यक्रम में हरियाणा के स्कूल शिक्षा, हेरिटेज एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल की मौजूदगी में विदेशियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया।
भोज कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी लोक नृत्यों फाग, धमाल, गूंगा धमोड़ा, सावन के महीने व मांगलिक अवसरों पर गाए जाने वाले लोक गीतों तथा शास्त्रीय गायक दुर्गा जसराज व उनकी टीम द्वारा भारतीय संगीत की विविधताओं पर आधारित प्रस्तुतियां दी। विदेशी मेहमानों व स्टार्टअप कॉन्क्लेव में पहुंचे देश की नवोदित प्रतिभाओं से जमकर प्रशंसा मिली। मंत्री कंवर पाल के साथ स्टार्टअप 20 चेयर डा. चिंतन वैष्णव तथा हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। वहीं स्थानीय प्रशासन की ओर से डिविजनल कमिश्नर आरसी बिढान, डीसी निशांत कुमार यादव, सीपी कला रामचंद्रन, सीपीओ वत्सल वशिष्ट सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।
विशेष अवसरों पर महिलाओं के लोक गीतों व नृत्य की प्रस्तुतियों के दौरान स्टार्टअप 20 शिखर कार्यक्रम में पहुंची विदेशी मेहमान भी खुद को नहीं रोक पाई और कलाकारों के दल के साथ स्वयं भी नृत्य में शामिल हुई। हरियाणा के पारंपरिक परिधान दामण, कुर्ता, चुंदड़ी, बोरला आदि से सजी महिला कलाकारों ने मेरा नो डांडी का बीजणा तथा धोती-कुर्ता व तुर्रा बांधे पुरुष कलाकारों की फागण आया रंग भरा लोक गीतों की प्रस्तुति को सभी मेहमानों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया।
सांस्कृतिक संध्या के दौरान शास्त्रीय गायक दुर्गा जसराज व उनकी टीम से केदार पंडित व नीलाद्री मिश्रा आदि ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के विविध स्वरूपों से मेहमानों को रूबरू कराया। शास्त्रीय संगीत के साज व अलग-अलग राग से जुड़ी जीवंत प्रस्तुतियों ने माहौल को खुशनुमा बनाए रखा। हरियाणा सरकारी की संगीतमयी प्रस्तुति व लाजवाब पकवानों से विदेशी मेहमान बेहद खुश नजर आए।
ड्रोन शो से दिखी भारत की भव्यता
स्टार्टअप 20 शिखर के पहले रात्रि भोज के दौरान विशेष ड्रोन शो का भी आयोजन किया गया था। ओरोना कनवेंशन सेंटर के बाहर आसमान में उड़ते ड्रोन व उनकी रंगीन रोशनी से आसमान जग-मग नजर आया। ड्रोन शो से भारत की भव्यता व जी 20 की विकास यात्रा की तस्वीर दिखाई दी। आसमान में ड्रोन शो को देखने न केवल स्टार्टअप 20 शिखर में पहुंचे मेहमान, बल्कि आस-पास के रिहायशी इलाकों के लोग भी घरों से बाहर निकल आए।