Kanpur: योगी सरकार ने अब विश्व दिव्यांग दिवस पर दिये जाने वाले राज्य स्तरीय पुरस्कार की धनराशि को पांच गुना कर दिया। यह जानकारी गुरुवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम ने दी।
उन्होंने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस तीन दिसम्बर को मनाया जाता है। इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं, दिव्यांग व्यक्ति, नियोक्ता, नियोजक आदि को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। अब तक यह धनराशि मात्र पांच हजार रुपये प्रदान की जाती थी लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने इस क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से इस राशि को पांच गुना कर दिया, यानी अब यह राशि 25 हजार रुपये कर दी गई।
पुरस्कार पाने के लिए कौन हो सकते हैं पात्र
विनय उत्तम ने बताया कि शासन से निर्धारित नियमावली के मुताबिक 12 श्रेणियों की पात्रता रखने वाले व्यक्ति पुरस्कार प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन कर सकते हैं। इनमें दक्ष दिव्यांग कर्मचारी एवं स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेंसी के लिये सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार, प्रेरणाश्रोत हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन हेतु “बाधामुक्त वातावरण” के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक एवं बालिका हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के लिये सर्वाेत्तम अनुकूल वेबसाइट हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी भी इसके लिए आवदेन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : –
काशी में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे विकास योजनाओं की बरसात, शाही अंदाज में होगा स्वागत
कहां और कैसे करें आवेदन
राज्य स्तरीय पुरस्कार की गाइड-लाईन तथा आवेदन हेतु प्रपत्र विभाग की वेबसाइट www.uphwd.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है। विभाग के हेल्पलाइन नं0-800 180 1995 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव तैयार करके दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय को 15 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। 15 जुलाई के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।