New Delhi : साल के आखिर तक होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर केंद्रीय मंत्रिमंडल में जल्द बदलाव हो सकता है। इसमें खास बात यह होगी कि मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी, किसे नहीं, इसका पैमाना किसी मंत्रालय या मंत्री विशेष की सफलता-असफलता नहीं होगी।
सूत्रों के मुताबिक इसकी पूरी संभावना है कि पटना से लोकसभा सांसद रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। उनके साथी और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) को भी कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की अटकलें तेज हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि शपथ ग्रहण से एक दिन पहले ही होगी। जिनको हटाया जायेगा, उनका नाम भी तभी सामने आयेगा।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव नवम्बर में हैं, जबकि राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव दिसम्बर में होंगे। सूत्रों के मुताबिक जो भी नये मंत्रिमंडल में जुड़ेंगे, उनके पास काम करने के लिए केवल सात महीने होंगे। इतना वक्त तो किसी को यह समझने में लग जाता है कि उसे करना क्या है। इसलिए जो भी मंत्री पद की शपथ लेंगे, उनके पास अपने क्षेत्र में वोट लाने की काबिलियत देखी जायेगी। हालांकि, इसके एक या दो अपवाद भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें :