स्वदेश संवाददाता
हजारीबाग : ओल्ड जवेरियन एसोसिएशन के द्वारा संत जेवियर स्कूल के परिसर में प्रत्येक रविवार को दोपहर 3:00 से संध्या 5:00 तक फ्री मुफ्त मेडिकल क्लिनिक चेक अप का किया जाता है आयोजन। यह क्लीनिक स्कूल के बच्चों , अभिभावक, टीचिंग स्टाफ व बाहर के लोगों को के लिए रखा जाता है। जहां आप अपना फ्री चेक अप करा सकते हैं। मेडिकल चेकअप में स्कूल के पढ़े-लिखे पुराने छात्रों हाँक्सन डॉक्टर के द्वारा दांत आंख, स्कीन ,पेठ व जेनरल चेकअप किया जाता है। जरूरतमंदों को फ्री दवाई भी दी जाती है । मेडिकल चेकअप वीकली कंट्रीब्यूशन से चलता है। प्रत्येक सप्ताह का खर्चा जो भी आता है वो हाँक्सा मेंबर प्रायोजक होते हैं। मीडिया प्रभारी विजय जैन ने बताया कि आप भी अपनी जन्म दिवस, सालगिरह किसी की याद में प्रायोजित सकते हैं। प्रथम कंट्रीब्यूशन का आयोजन में राहुल राजीव जैन ने अपना योगदान दिया। उन्होंने अपने बड़े पूज्य स्वर्गीय सुमेर चंद जैन (सुमा भैया ) की याद में प्रायोजक बने। आज इस फ्री मेडिकल क्लिनिक में हाँक्सा परिवार के सभी लोग उपस्थित थे एवं स्कूल के प्राचार्य फादर शामिल हुए।यह कई वर्षों से फ्री क्लीनिक चेकअप चला आ रहा है लेकिन प्रायोजक के रूप में आज प्रथम मेडिकल चेक अप हुआ। स्कूल के प्राचार्य फादर रोशनर ने कहा कि एक बहुत ही अच्छी पहल है। मीडिया प्रभारी विजय जैन ने कहा कि होक्सन डॉक्टर के द्वारा हेल्थ चेकअप का भी आयोजन स्टूडेंट लोग के लिए किया जाता है जो कि सीबीएसई बोर्ड हर साल बच्चों के लिए अनिवार्य है। आगे उन्होंने बताया कि हाल ही में १४ जून २०२३ को होक्सा हजारीबाग को झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी अंतर्गत डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड फैमिली वेलफेयर ने मोमेंटो सर्टिफिकेट देकर हाँक्सा को नवाजा। झारखंड मे हाँक्सा को तीसरा स्थान रक्तदान संग्रह के लिए दिया गया।मीडिया प्रभारी विजय जैन ने बताया कि हम लोगों ने १५ साल से रक्त संग्रह का कार्यक्रम स्कूल परिसर में कर रहे है। हाँक्सा के सचिव राहुल जैन ने बताया कि कोरोना काल के दौरान भी हम लोग ने रक्तदान को जारी रखा है जो की बहुत बड़ी बात होती हैं।पूरा हाँक्सा परिवार व स्कूल के प्राचार्य स्टाफ सभी ने इस उपलब्धि के लिए खुशी जाहिर की व बधाई दिया।