Patna। जदयू मुख्य प्रवक्ता (JDU Chief Spokesperson) और विधानपार्षद नीरज कुमार (MLA Neeraj Kumar) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर तंज कसा है और कहा है कि अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती देख बीजेपी घबरा गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) जी की कोशिशों के चलते आज विपक्षी एकता आकर ले रहा है और 2024 के चुनाव में वो बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगा और इसी एकजुटता को देख कर बीजेपी परेशान है।
उन्होंने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में कहा विपक्षी एकजुटता से घबराई बीजेपी लोगों के बीच पार्टियों के टूटने का भ्रम फैला रही है। महाराष्ट्र में जिस तरह की कोशिश बीजेपी ने की वो कोशिश यहां नाकामयाब हो जायेगी और पूरा महागठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की अगुवाई में एकजुट है।
विधानपार्षद ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में अपनी हार को देखकर बीजेपी उल्टी पुल्टी बयानबाजी कर रही है। उन्होंने दावा किया कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में महागठबंधन बीजेपी को जीरो पर आउट करेगा। उन्होंने कहा बंगलुरु में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक के दौरान सभी विपक्षी पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे और आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति को लेकर सार्थक चर्चा करेंगे।