Jaipur। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan Pradesh Congress Committee) के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, अमृता धवन भी शामिल हुये।
CM गहलोत ने किया जिले में 19 करोड़ की लागत के 28 कार्यों का शिलान्यास
बैठक को वीसी के माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि वे तीन बार मुख्यमंत्री बने तथा उनकी हमेशा से इच्छा रही है कि पीसीसी के अधिवेशन में पीसीसी डेलीगेटस् प्रस्ताव पारित कर सरकार को सौंपे, जिसके आधार पर सरकार की नीतियों का निर्माण हो। उन्होंने कहा कि पीसीसी एवं एआईसीसी डेलीगेटस् पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं, प्रदेश कांग्रेस के अधिवेशन में जनता से मिले फीडबैक एवं क्षेत्रीय आवश्यकताओं की जानकारी प्रस्ताव के माध्यम से सरकार को दी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल बना है वह चिंता का विषय है, क्योंकि केन्द्र सरकार इस गलतफहमी में है कि सरकार हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई का दुरूपयोग विपक्ष की सरकारों को गिराने के लिये किया जा रहा है जिसका ताजा उदाहरण महाराष्ट्र में घटित हुआ। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के लिये चुनौतीपूर्ण समय है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी एकजुटता के साथ अपनी पूरी क्षमता से कार्य करें क्योंकि राजस्थान में सरकार के खिलाफ कोई एंटीइनकबैंसी नहीं है तथा पुन: कांग्रेस की सरकार आ सकती है।
US Open: पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन आसान जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारीगण को संगठन के कार्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है इसलिये बिना समय गवाये सभी लोग अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन में लग जायें। उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश देते हुये कहा कि सात दिवस में निर्धारित प्रोफार्मा में कार्यकारिणी बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी जिलाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से सलाह लेकर तथा जिले में संगठन एवं पार्टी के लिये काम करने वाले निष्ठावान लोगों को प्राथमिक देकर जिला कार्यकारिणी में शामिल करें। उन्होंने कहा कि सभी जिलाध्यक्ष अगले तीन दिन में अपने-अपने जिलों की ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक बुलाकर ब्लॉक, मण्डल, बूथ एवं ग्राम पंचायत स्तर तक की कार्यकारिणी सदस्यों से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में सभी पार्षद, मण्डल अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष, सहकारी समितियों के अध्यक्षों को भी शामिल करें। उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले मण्डल एवं ब्लॉक अध्यक्ष को पुरस्कृत किया जायेगा तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समक्ष पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
डोटासरा ने कहा कि सभी उपाध्यक्षों, महासचिवों एवं सचिवों के वाट्सएप ग्रुप बनाये जायेंगे जिसमें प्रदत्त दायित्वों के प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि इन वाट्सएप ग्रुप में जो पदाधिकारी सूचना नहीं देगा उसे निष्क्रिय माना जाकर हटा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का स्पष्ट संदेश है कि पार्टी की गाईड लाईन अथवा विचारधारा के विरुद्ध कार्य करने वाले कार्यकर्ता तथा अनुशासनहीनता करने वाले पदाधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, तुरन्त उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पद से हटा दिया जायेगा।
RBI और UAE के सेंट्रल बैंक के बीच दो एमओयू पर हुए हस्ताक्षर, लेनदेन होगा और आसान
बैठक को राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा (Rajasthan in-charge Sukhjinder Singh Randhawa) ने सम्बोधित करते हुये कहा कि पार्टी में जिलाध्यक्ष नियुक्त होना बड़े सम्मान की बात है क्योंकि पार्टी में ब्लॉक एवं जिलाध्यक्ष का बड़ा महत्व होता है। उन्होंने कहा कि पार्टी का जिलाध्यक्ष का ओहदा विधायक एवं मंत्री से ऊपर है। उन्होंने कहा कि अगस्त माह की 17 अथवा 18 तारीख को पुन: प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक आयोजित होगी जिसमें सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन पदाधिकारियों की द्वारा दायित्वों को निर्वहन संतोषजनक रूप से नहीं किया जायेगा उन्हें जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी है तो सबका महत्व है, पार्टी की मजबूती से ही नेताओं की पूछ होती है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी के प्रति निष्ठावान नहीं होगा, पार्टी विचारधारा की बात नहीं करेगा, उसे पार्टी छोडक़र चले जाना चाहिये, कांग्रेस में रहकर कांग्रेस की ही बात करनी पड़ेगी, तभी महत्व मिलेगा। बैठक को सहप्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़, अमृता धवन ने भी सम्बोधित किया।