सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को जिले के प्रवास के दौरान शासकीय महाविद्यालय आष्टा में मुख्यमंत्री युवा इन्टर्नशिप प्रोग्राम (Chief Minister Youth Internship Program) के युवाओं (जनसेवा मित्र) से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से फील्ड पर कार्य करने के अनुभव जाने। युवाओं ने फील्ड पर जाकर मिलने वाले अपने अनुभव को मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) के साथ साझा किया और ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में योजनाओं के संचालन संबंधी जानकारी मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) को दी।
US Open: पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन आसान जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना भी एक सेवा है। उन्होंने युवाओं से शासन की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और आमजन को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आमजन को होने वाली समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में भी जनसेवा मित्र (public service friend) महती भूमिका निभाएं।
MP: मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, राज्य कर्मचारियों को केन्द्र के समान मिलेगा 42 फीसदी महंगाई भत्ता
उन्होंने कहा कि सभी जनसेवा मित्र (public service friend) गांव-गांव में लोगों तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहयोगी बनें। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (Chief Minister’s Learn-Earn Scheme), लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें। ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
RBI और UAE के सेंट्रल बैंक के बीच दो एमओयू पर हुए हस्ताक्षर, लेनदेन होगा और आसान
कार्यक्रम में आभा दुबे ने जनसेवा मित्रों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, विधायक सुदेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, कलेक्टर प्रवीण सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।