New Delhi: पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर (Seema Haider) और नोएडा के सचिन (SACHIN) की लव स्टोरी (love story) दोनों देशों के लिए गले की हडडी बनता जा रहा है। सीमा हैदर के भारत आने के बाद से ही पाकिस्तान (PAKISTAN ) में हिन्दुओं (HINDU) पर हमले की धमकी दी जा रही थी। इस बीच रविवार को पाकिस्तान में मंदिर (Temple attacked) पर हमला किए जाने की खबर है।
पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन के रिपोर्ट के मुताबिक डकैतों के एक गिरोह ने रविवार को सिंध (Sindh) के काशमोर में एक मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया। हमलावरों ने गौसपुर थाना क्षेत्र के एक पूजा स्थल और आसपास के समुदाय के घरों पर हमला कर दिया। हमलावरों ना सिर्फ मंदिर को निशाना बनाया बल्कि अंधाधुंध गोलीबारी भी की। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त मंदिर में कोई नहीं था। मंदिर बंद था।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले के बाद हमलावर घटनास्थल से भाग गए। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। एसएसपी सैम्मो ने कहा कि आठ से नौ बंदूकधारी थे, जिन्हें नदी क्षेत्र में ट्रैक किया जा रहा है।
इस बीच, बागड़ी समुदाय के सदस्य डॉ. सुरेश ने कहा कि डकैतों द्वारा दागे गए रॉकेट लॉन्चर से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। उन्होंने पुलिस से समुदाय की सुरक्षा करने की अपील करते हुए कहा कि इस घटना से लोगों में दहशत है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भागकर भारत आई है। उसका कहना है कि PUBG गेम खेलते हुए उसे सचिन से प्यार हुआ। जिसके बाद वह भारत आ गई।
सीमा हैदर के भारत आने से पाकिस्तान के लोग भड़के हैं। पाकिस्तानियों का कहना है कि सीमा हैदर ने पूरे पाकिस्तान को भारत के सामने शर्मसार कर दिया है।