Kaithal: मुख्यमंत्री मनोहर लाल (cm manohar lal) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कैथल जिला में 40 करोड़ 68 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि से दो परियोजनाओं का उद्घाटन व एक परियोजना का शिलान्यास किया। मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया और स्थानीय स्तर पर इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि जिला के गांव क्योड़क में 15 करोड़ 73 लाख 16 हजार से बनाए गए सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट व सीवरेज पाईप लाईन व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार गांव पाई में महाग्राम योजना से 19 करोड़ 42 लाख 53 हजार रुपये से निर्मित एसटीपी व सीवरेज पाईप लाईन व्यवस्था स्थापित की गई है। जिसका उद्घाटन हुआ है। कैथल शहर में 5 करोड़ 88 लाख 77 हजार रुपये से होने वाले सीवरेज सिस्टम कार्यों का शिलान्यास भी किया गया है।
ये भी पढ़ें : –
डीसी जगदीश शर्मा ने सांसद नायब सिंह सैनी का स्वागत करते हुए कहा कि गांव में सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट व पाईप लाईन व्यवस्था से संबंधित गांव के लोगों को सुविधा मिली है। कैथल शहर में सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। इस मौके पर एडीसी सुशील कुमार, एसडीएम संजय कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप कौल, के अलावा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।