New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने ‘इंडिया’ नाम को लेकर विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि आतंकी संगठनों में भी इंडिया (india) नाम रखा है। भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडिया नाम का भी अजीब संयोग है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) और इंडियन नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress) तो अंग्रेजो ने बनाया था। इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना आतंकवादियों ने की थी और पॉपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया जैसे संगठनों में भी इंडिया लगा है।
प्रधानमंत्री ने विपक्ष को बताया दिशाहीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में विपक्ष को दिशाहीन बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ऐसा दिशाहीन विपक्ष तो उन्होंने आज तक नहीं देखा। उन्होंने पूरे देश के गांवों से मिट्टी लाकर दिल्ली में एक अमृत वन बनाने की बात भी बैठक में कही। इस अमृत वन में लगाने के लिए पेड़-पौधे भी देशभर से लाये जायेंगे।
ये भी पढ़ें : –
चंद्रमा के एक कदम और नजदीक पहुंचा चंद्रयान-3, जानें क्या है स्थिति
एनडीए को बताया अटल-आडवाणी की विरासत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए को अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी की विरासत बताते हुए पार्टी सांसदों से एनडीए के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने और इसे बढ़ाने में जोर-शोर से जुट जाने का आह्वान किया है। भाजपा संसदीय दल की बैठक के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि एनडीए के 25 वर्ष पूरे होने पर सांसदों से जश्न मनाने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए अटल-आडवाणी की विरासत है, इसके 25वें साल को सेलिब्रेट करना है। देशभर में लोगों से मुलाकात करना है, उनके साथ बैठना है, आइडिया एक्सचेंज करना है। उन्होंने बताया कि पूरे उत्साह और विश्वास के साथ एनडीए के 25 वर्ष को सेलिब्रेट करना है। उन्होंने बैठक में एनडीए को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का भी आह्वान किया।