गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि व्यापारियों को सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत देने के लिए सरकार संकल्पित है। बीते छह सालों से इस संकल्प के अमल में आने से गोरखपुर समेत समूचे प्रदेश में व्यापार समृद्ध हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) रविवार दोपहर बाद सर्किट हाउस में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों संग संवाद कर रहे थे। सभी से परिचय प्राप्त करने के बाद उन्होंने उनकी समस्याएं व सुझाव को जाना। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गोरखपुर को एक मॉडल सेफ सिटी के रूप में विकसित कर रही है। यहां सेफ सिटी को लेकर ऑपरेशन त्रिनेत्र में व्यापारियों की भागीदारी सराहनीय रही है। चूंकि सुरक्षित माहौल कारोबारी सुगमता का आधार है इसलिए सरकार सभी नगर निगमों को सेफ सिटी के रूप में आगे बढ़ाएगी। विकसित हो रहे गोरखपुर में बढ़ते आवासीय, व्यापारिक और औद्योगिक आकर्षण को लेकर योगी ने दवा व किराना मंडी के पारंपरिक स्थलों पर भीड़ के मद्देनजर कहा कि वह इस समस्या का भी समाधान कराने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कालेसर और जगदीशपुर को नए व्यावसायिक ठौर के रूप में विकसित करने के साथ शहर में पहले से कारोबार कर रहे व्यापारियों के लिए इन दोनों स्थानों पर बड़े बड़े वेयरहाउस बनाए जाएंगे।
निवेश का शानदार गंतव्य बना बदलता गोरखपुर
व्यापारियों के सुझावों को सुनने के बाद सीएम योगी ने कहा कि आप सबने छह साल में बदलते गोरखपुर को देखा है। जहां लोग निवेश से कतराते थे, अब वह निवेश का पसंदीदा गंतव्य है। रोड कनेक्टिविटी के साथ ही यहां शानदार एयर कनेक्टिविटी भी है। सुदृढ़ कानून व्यवस्था के संग विकास की प्रक्रिया के साथ व्यापार भी तीव्र गति से आगे बढ़ा है।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशासन व पुलिस के अफसरों को निर्देशित किया कि व्यापारियों संग नियमित संवाद कर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने व्यापारियों के कल्याणार्थ चल रही योजनाओं के अधिकाधिक प्रचार प्रसार का भी निर्देश दिया।