Bhubaneswar: ओडिशा के बालासोर में दो जून की शाम को ट्रेन हादसे में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 295 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के दो महीने बाद भी 29 शवों की पहचान नहीं हो सकी है। आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस (एम्स) की तरफ से मंगलवार को बताया गया कि इंस्टीट्यूट के पास 162 शव लाये गये थे, जिसमें से 133 शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें : –
स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार
एम्स भुवनेश्वर के मेडिकल सुपरिनटैंडैंट दिलिप कुमार परीदा ने बताया कि एम्स भुवनेश्वर को दो चरणों में 162 शव मिले थे। सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (Central Forensic Science Laboratory) से बचे हुए शवों की आखिरी डीएनए सैंपल रिपोर्ट आने के बाद बचे शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा।