Noida: पाकिस्तान (Pakistan) से मई में अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर के प्रेमी सचिन मीणा की आर्थिक स्थिति पहले से खराब थी और अब रोजगार बंद हो जाने की वजह से मुश्किलें बढ़ गर्इं हैं। वहीं, सीमा पर जासूस होने की आशंका भी जाहिर की जा रही है और इसलिए उसे जांच का सामना करना पड़ रहा है। एजेंसियां कई बार उससे पूछताछ कर चुकी हैं।
इधर, सचिन के पिता नेत्रपाल की ओर से घर की हालत बयां किये जाने के बाद से अब उन्हें मदद की पेशकश होने लगी है। फिल्म से लेकर 50 हजार रुपये की नौकरी तक के आॅफर सीमा हैदर को मिले हैं। इस बीच खुद सीमा हैदर ने अपनी फिल्मी हसरत जाहिर कर दी है। सीमा ने कहा कि सरकार की क्लीनचिट के बाद वह फिल्म में काम करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें : –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक : सीमा ने कहा है कि वह डांस करना जानती है और रील बनाना भी काफी पसंद हैं। सीमा ने कहा कि जांच में क्लीनचिट मिल जाने के बाद वह फिल्म में काम करने को तैयार है। सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर सीमा के डांस वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। पबजी गेम खेलते हुए नोएडा के सचिन मीणा को दिल दे बैठी सीमा हाजिर जवाब भी है और मीडिया के कैमरों के सामने उसे कोई झिझक भी नहीं होती।
सीमा में फिल्मी अदाकारा बनने की संभावना देखते हुए प्रोड्यूसर अमित जानी ने उसे फिल्म में काम करने का आॅफर दिया है। जानी फायरफॉक्स नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू करने वाले जानी उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की हत्या पर फिल्म बना रहे हैं। अब उन्होंने सीमा को भी अपने साथ काम करने का आॅफर देते हुए कहा कि वह उचित मेहनताना देंगे। जानी ने कहा कि वह फिल्म में काम देकर सीमा और सचिन का रोजगार का संकट खत्म करना चाहते हैं।