Bhopal: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने गुरुवार को भोपाल प्रवास के दौरान यहां रवीन्द्र भवन में आयोजित एशिया के सबसे बड़े भारत की लोक एवं जनजातीय अभिव्यक्तियों के राष्ट्रीय उत्सव ‘उत्कर्ष’ और ‘उन्मेष’ का शुभारंभ किया। यह तीन दिवसीय उत्सव पांच अगस्त चलेगा, जिसमें देशभर के 500 कलाकार इस कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुति देंगे।
ये भी पढ़ें : –
इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मू विशेष विमान से सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे भोपाल पहुंची। यहां राजाभोज विमानतल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Mangubhai Patel), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने स्वागत कर उनकी आत्मीय अगवानी की। विमानतल से राष्ट्रपति सीधे रवींद्र भवन पहुंची। यहां उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर एशिया के सबसे बड़े साहित्य उत्सव उन्मेष और लोक व जनजातीय अभिव्यक्तियों के कला उत्सव उत्कर्ष का शुभारंभ किया। यहां कलाकारों ने विभिन्न लोक नृत्यों की प्रस्तुति से राष्ट्रपति का स्वागत किया।