भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने शनिवार को टीकमगढ़ के सर्किट हाऊस में स्व. माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत तथा अन्य मंत्री व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : – मदन दास जी सर्वोत्कृष्ट संगठनकर्ता थे : नरेंद्र मोदी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी ने अपना पूरा जीवन भारतमाता के लिए समर्पित किया। वे रेल मंत्री रहे और उन्होंने भारत में शताब्दी एक्सप्रेस आरंभ कर एक नए युग की शुरुआत की। नागरिक उड्डयन मंत्री, पर्यटन मंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में भी उन्होंने देश की अभूतपूर्व सेवा की।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम यह संकल्प लेते हैं कि राजमाता से लोकमाता के रूप में प्रदेशवासियों के मन में वास करने वालीं श्रद्धेय विजयाराजे सिंधिया और बड़े महाराज स्व. माधवराव सिंधिया ने प्रदेश के विकास के लिए जो संकल्प लिए, उन्हें हम अधूरा नहीं रहने देंगे।
ये भी पढ़ें : –पाकिस्तान गई अंजू और नसरूल्लाह के खिलाफ पति ने दर्ज कराया मामला
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार लंबे समय से टीकमगढ़ और बुंदेलखंड से जुड़ा रहा है। जब अफगानों ने बुंदेलखंड पर हमला किया था तब यहां के प्रतापी राजा महाराज छत्रसाल की मदद के लिए मेरे पूर्वज राणोजी राव जी आगे आए थे। उसी प्रकार श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी ने बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास के लिए रेल की सुविधा प्रदान की थी। पूज्य पिताजी का आदर्श जीवन एवं मार्गदर्शन मुझे हमेशा राष्ट्रहित के लिए प्रेरित करेगा तथा लोक कल्याण की भावना से आगे बढ़ने की सीख देता रहेगा।