Chandigarh: सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिक्षा और पोषण को बढ़ाने के लिए ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ विषय पर निपसड रीज़नल सेंटर, मोहाली में ट्रेनिंग देगा। यह राज्य स्तरीय निगरानी और ट्रेनिंग प्रोग्राम आंगनबाड़ी वर्करों और बाल विकास प्रोजेक्ट अफसरों की क्षमता को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। राज्य में यह प्रोग्राम 7 अगस्त से 12 सितम्बर तक करवाया जायेगा।
ये भी पढ़ें : –चंद्रयान-3 द्वारा चंद्रमा का वीडियो निर्माण बड़ी उपलब्धि: मुख्यमंत्री चौहान
इस ट्रेनिंग का उद्देश्य छोटे बच्चों को सर्वांगीण विकास के मौके प्रदान करना, आंगनबाड़ी वर्करों को सशक्त करना और बच्चों और किशोर लड़कियों के लिए उचित पोषण को यकीनी बनाना है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक माधवी कटारिया ने बताया कि इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन को लागू करना है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग कोर्स शुरुआती बचपन की शिक्षा, सेहत और ट्रेनिंग अभ्यास, माताओं की देखभाल, विकास की निगरानी और संतुलित ख़ुराक की महत्ता समेत कई विषयों को कवर करता है।