Chandigarh: पंजाब को खेलों में देश का नंबर एक राज्य बनाने के सपने को व्यावहारिक रूप देने के लिए बनाई गई ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ की पहले साल की सफलता के बाद इस साल दूसरी ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ करवाने के लिए विभाग द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है।
मंगलवार को पंजाब भवन में खेल की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आहूत बैठक के उपरांत सूबे के खेल मंत्री मीत हेयर ने बताया कि अलग- अलग खिलाड़ियों और खेल एसोसिएशनों की तरफ से मांगों को स्वीकार करते हुए इस बार चार नये खेल साइकिलिंग, घुड़सवारी, रग्बी और वॉलीबॉल शूटिंग को शामिल किया गया है। इस बार कुल 34 खेलों के मुकाबले करवाए जाएंगे, जिनमें उक्त चार के अलावा एथलेटिक्स, हॉकी, फ़ुटबाल, वॉलीबॉल ( स्मैशिंग), कबड्डी ( सर्कल और नेशनल स्टाइल), हैंडबाल, मुक्केबाज़ी, बास्केटबाल, कुश्ती, जूडो, तीरंदाज़ी, निशानेबाज़ी, पावर लिफ्टिंग, लॉन टैनिस, बैडमिंटन, किक्क बॉक्सिंग, काएकिंग और कैनोइंग, खो खो, जिमनास्टिक, तैराकी, नेटबाल, गतका, शतरंज़, टेबल टैनिस, रोलर स्केटिंग, वेटलिफ्टिंग, साफ्टबाल, रोइंग और तलवारबाजी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : –झारखंडियों के मार्गदर्शक थे शहीद निर्मल दा, अद्भुत थी उनकी निर्णय क्षमता : हेमंत सोरेन
खेल मंत्री ने बताया कि अंडर 14 से 60 वर्ष आयु से अधिक वैटर्न तक अलग-अलग आयु वर्गों के मुकाबले करवाए जाएंगे। एथलेटिक्स, फ़ुटबाल, खो खो, कबड्डी ( नेशनल और सर्कल स्टाइल) और वॉलीबॉल के मुकाबले ब्लाक स्तर से शुरू होंगे। इनके विजेता और बाकी खेलों के ज़िला स्तरीय मुकाबले होंगे और फिर ज़िला स्तरीय विजेताओं के राज्य स्तरीय मुकाबले होंगे।
इस बार राज्य स्तरीय मुकाबलों का दायरा बढ़ा कर पिछली बार के 10 जिलों की बजाय 20 जिलों में किया गया है। राज्य स्तर के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वालों को क्रमवार 10 हज़ार, 7 हज़ार और 5 हज़ार रुपये का नकद इनाम दिया जायेगा। मीत हेयर ने कहा कि रंगारंग उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान (cm Bhagwant Mann) द्वारा खेल की शुरुआत की जायेगी, जिसके लिए दिन और स्थान के चयन का फ़ैसला जल्द किया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर के अन्य खेल मुकाबलों के कैलेंडर को देखते हुए जल्द ही खेल के मुकाबलों की तिथियों का ऐलान किया जायेगा। खेल में हिस्सा लेने के लिए आनलाइन और आफलाइन एंट्री होगी। रंगारंग समाप्ति समारोह के दौरान 10 हज़ार से अधिक विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये के नकद इनाम दिए जाएंगे।