Mirzapur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) के ड्रीम प्रोजेक्ट गुलाबी पत्थर की आभा से दमकते विंध्य काॅरिडोर का स्वरूप अद्भुत व अलौकिक होगा ही, भक्ति भावना की झलक भी दिखेगी। विंध्य कारिडोर की गुणवत्ता पर मुख्यमंत्री की नजर तो है ही, अब विंध्य कारिडोर को आकार देने वाले श्रमिकों के सेहत का भी ख्याल रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें : –CM गहलोत की बड़ी घोषणा, फ्यूल चार्ज समाप्त करने की घोषणा
विंध्याचल में निर्माणाधीन विंध्य काॅरिडोर में कार्यरत श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए परिक्रमा पथ के प्रथम तल पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया है, जो नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह की देख-रेख में अनवरत चलता रहेगा। स्वास्थ्य शिविर में श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा भी दी जाएगी। जिलाधिकारी का मानना है कि जब श्रमिक खुद स्वस्थ होंगे, तब और बेहतर व तेजी से काम को अंजाम देंगे। विंध्यधाम को नया स्वरूप देने में दिन-रात जुटे श्रमिकों की भक्ति भावना विंध्य काॅरिडोर की खूबसूरती में निखार लाएगी। दरअसल, विंध्य काॅरिडोर के निर्माण में कुल 300 श्रमिक लगे हैं। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम की ओर से निर्माण कार्य लगातार प्रगति पर है। भव्य-नव्य विंध्य काॅरिडोर का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।