Yamunanagar: मुख्यमंत्री मनोहर लाल (cm manohar lal) शनिवार को यमुनानगर के रादौर खंड में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत रादौर विधानसभा के बकाना गांव पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब 1.80 हजार रुपये की आय वाले ही नहीं, बल्कि 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वालों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना 15 अगस्त से शुरू की जाएगी। जिसमें लाभार्थी परिवार केवल 1500 रुपये जमा कराकर इसका लाभ उठा सकेंगे। प्रदेश के 8 लाख से ज्यादा परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें : –सिटी एसपी शुभांशु जैन सहित दो अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित
इस मौके पर उन्होंने स्थानीय महिलाओं द्वारा सेल्फ हेल्प ग्रुप के उत्पादों की प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुला दरबार लगाकर आम लोगों की शिकायतें सुनीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रदेश वासियों के लिए एक बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि अब 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। लाभार्थी परिवार 1500 रुपये जमा करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से इस योजना के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। अभी तक प्रदेश में 30 लाख परिवार आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं और 8 लाख परिवार इस घोषणा के बाद योजना का लाभ उठा पाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के कल्याण के लिए विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता है। पहले की सरकारों में पर्ची और खर्ची के बिना काम नहीं होता था। लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद कोई भी बताए कि उसने नौकरी के लिए कोई पैसा दिया हो।