भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के उपलक्ष्य में भोपाल में होने वाली विशाल तिरंगा यात्रा (Tricolor Tour) की बेहतर तैयारी सुनिश्चित की जाए। जन-प्रतिनिधियों से समन्वय कर तिरंगा यात्रा (Tricolor Tour) को व्यवस्थित रूप दिया जाए। तिरंगा यात्रा, विलीनीकरण शहीद स्मृति द्वार से प्रारंभ होकर कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर समाप्त होगी। शाम 4 बजे कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर भव्य कार्यक्रम होगा।
ये भी पढ़ें : – मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में महुआ, पीपल और गुलमोहर के पौधे रोपे
मुख्यमंत्री चौहान रविवार को अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में तिरंगा यात्रा (Tricolor Tour) की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन शिवशेखर शुक्ला, भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : – मेरा सौभाग्य है कि आज मुख्य सेवक के रूप में वीरों को सम्मान करने का अवसर मिला : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री चौहान तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम में झंडा-वंदन में मशाल प्रज्ज्वलन और भारत माता का पूजन करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर तिरंगा थीम पर फूल, गुब्बारों तथा कपड़े से सजावट की जाएगी। तिरंगा यात्रा (Tricolor Tour) के मार्ग के दोनों तरफ, आवास तथा प्रतिष्ठानों पर तिरंगे झंडे लगाए जाएंगे। यात्रा में सजी हुई गाड़ियों में झांकियों का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहना सेना की सदस्य, लाड़ली बहनें, विद्यार्थी, व्यापारिक संगठन और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहेंगे।