Raigarh: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। जिसके तहत भाजपा ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार रायगढ़ विधानसभा अंतर्गत खरसिया से महेश साहू को उम्मीदवार घोषित किया गया है तो वहीं धर्मजयगढ़ सीट से हरीशचंद्र राठिया को उम्मीदवार बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन मीटिंग हुई थी। जिसमें छत्तीसगढ़ से भी डॉ. रमन सिंह, अध्यक्ष साव और नेता प्रतिपक्ष चंदेल समेत कई नेताओं से दिल्ली में चर्चा की गई थी। जिसके बाद गुरुवार को 21 नामों का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा ने ऐसी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शीघ्र करने की रणनीति बनाई थी, जहां भाजपा हर चुनाव में कमजोर रही है। ऐसे उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पिछली बार के मुकाबले इस बार जल्दी किया जाएगा। ताकि उन सीटों पर भाजपा के प्रति सियासी माहौल तैयार करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें : –भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 21 और मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदवार घोषित किये
इसके अलावा प्रदेश संगठन ने तमाम जिलों के अध्यक्षों को रायपुर बुलाया और जिलों की विधानसभा सीट पर संभावित उम्मीदवार का पैनल बनाने के लिए अध्यक्षों से नाम लिए। जिलों से तीन और पांच नाम के पैनल बनाए गए। पार्टी सूत्र बताते है कि उन्होंने रायगढ़ से पांच और खरसिया, लैलूंगा, धरमजयगढ़ से तीन-तीन दावेदारों के नाम का पैनल बनाकर दिया गया था।