Jaipur: रेलवे प्रशासन द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इस योजना में राजस्थान के 83 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि प्रथम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) द्वारा राजस्थान के 55 स्टेशनों को पुनर्विकसित करने के कार्य का शिलान्यास हाल ही में किया गया है। प्रथम चरण में 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से संपूर्ण भारत में पुनर्विकसित ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। इनमें राजस्थान के 55 स्टेशनों का लगभग 2908 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। यात्रियों को सुखद अनुभूति हेतु अमृत स्टेशनों में रूफ प्लाजा, वेटिंग रूम, लिफ्ट– एस्केलेटर, शॉपिंग कंपलेक्स, कैफेटेरिया, सीसीटीवी कैमरे, अंडरग्राउंड पार्किंग सहित पूरा स्टेशन दिव्यांग फ्रेंडली होगा। साथ ही हरित पर्यावरण की संकल्पना को साकार करने के लिए सौर ऊर्जा एवं जल संरक्षण की व्यवस्था भी रहेगी।
ये भी पढ़ें : –MP: मुख्यमंत्री शिवराज ने 7,790 मेधावी विद्यार्थियों को वितरित की निशुल्क स्कूटी
कैप्टन शशि किरण ने यह भी बताया कि अमृत रेलवे स्टेशन अपनी विरासत पर गर्व करने और प्रत्येक नागरिक में गौरव की भावना भरने के प्रतीक होंगे। अमृत स्टेशन, स्थानीय भू-भाग की सांस्कृतिक और विरासत की झलक प्रस्तुत करेंगे, जैसे– जयपुर रेलवे स्टेशनों पर राजस्थान के हवा महल और आमेर किले की झलक देखने को मिलेगी। सभी अमृत भारत स्टेशन भवनों के डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होंगे। शहर के दोनों किनारों के उचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने में अमृत भारत स्टेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे प्रशासन रेल यात्रा को सुगम बनाने के साथ-साथ सुखद बनाने के लिए भी काम कर रही है। रेलवे का प्रयास रेलगाड़ी से स्टेशन तक सर्वोत्तम संभव अनुभव प्रदान करना है।
पुनर्विकसित स्टेशनों से बढ़ेगा पर्यटन, मिलेगा आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा
पुनर्विकसित स्टेशनों से न केवल पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। स्टेशनों का यह पुनर्विकास बेहतर तरह से डिजाइन किए गए ट्रैफिक सर्कुलेशन, इंटर-मोडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए दिशा-निर्देश सुनिश्चित करने के साथ-साथ आधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री विजय शर्मा के कुशल निर्देशन में जयपुर, गांधीनगर जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर एवं बीकानेर स्टेशनों पर पुनर्विकास का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है एवं युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।