झांसी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि ग्रामों के पार्को में स्थित बाबा साहब सहित अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ-स्वच्छ रखा जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि चौकमार्ग, चारागाह व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर अभियान चलाकर निस्तारित किया जाये।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी आगामी पीढ़ी को महापुरुषों के त्याग एवं बलिदान की जानकारी प्राप्त हो सके। चौपाल में अधिकारी इस कार्य का निरीक्षण भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर जिला प्रशासन के अधिकारी माह में एक बार जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक अनिवार्य रुप से अवश्य करें, जिससे आम जनमानस की शिकायतों का निराकरण सरकार की मंशा के अनुरुप पूर्ण हो सके।
ये भी पढ़ें : – उप्र के अधिकारियों को 31 दिसंबर तक देना होगा संपत्ति का ब्यौरा अन्यथा रुक जाएगा प्रमोशन
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत लाभार्थियों का चयन पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जा सके, साथ ही लाभार्थीपरक योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में बाधक बनने वाले भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध प्राथमिकता के साथ कार्यवाही अमल में लायी जाये।
उप मुख्यमंत्री ने भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत निर्देश दिये कि चौकमार्ग, चारागाह तथा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों को प्राथमिकता के साथ विशेष अभियान चलाकर निस्तारित किया जाये, जिससे भू-माफियाओं के प्रयास पूर्णरुप से ध्वस्त हो सके।
उन्होंने कहा कि हर घर नल जल योजना के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं का निर्माण समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करते हुये ग्रामवासियों को निर्बाध शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। ग्राम में पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गयी सड़कों के मरम्मत का कार्य भी कराया जाये, जिससे ग्रामवासियों को आवागमन में किसी प्रकार की असहजता का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ें : – रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी को लेकर मंडलायुक्त ने ट्रस्ट सदस्यों के साथ किया मंथन
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के महिला लाभार्थियों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाये, जिससे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संचालित 02 करोड़ लखपति दीदी बनाने की योजना में भी इस जनपद का योगदान पूर्ण हो सके।
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जनपद में सड़कों पर वितरण कर रहे गौवंश को गौशालाओं में संरक्षित कर उनका भरण पोषण किया जाये, जिससे अन्ना गौवंश की समस्या पर पूर्णरुप से अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में संरक्षित गौवंश के गोबर के निस्तारण हेतु समूह की महिलाओं द्वारा गोबर के उपले तैयार कराकर मुक्तिधाम में अन्तिम संस्कार प्रयोग में लाये जायें, जिससे गोबर का सुव्यवस्थित तरीके से निस्तारण हो सके। मनरेगा में संचालित योजनाओं में 60-40 के अनुपात का अनुपालन सुनिश्चित कर ग्रामीणों को आजीविका के संचालन में सुअवसर प्रदान किये जाये, जिससे ग्रामवासी अपनी आजीविका पूर्ण कर सम्मान के साथ अपना विकास कर देश की उन्नति में सहयोगी बन सके। इसके साथ ही विद्युत विभाग में कार्यरत विद्युत सखियों के योगदान से आम जनमानस को जागरुक किया जाये तथा लोगों को विद्युत सखियों को सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित भी किया जाये।
बैठक में सांसद झांसी-ललितपुर क्षेत्र अनुराग शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा जमुना प्रसाद कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।